Urvashi Rautela: कान्स में ब्लू लिपस्टिक, अब पहना नीला वन पीस; लोग बोले Take it Easy Urvashi!
May 22, 2023, 17:56 PM IST
Urvashi Rautela in Hot Blue Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान्स में अपना जलवा बिखेर रही है. कभी ब्लू लिपस्टिक से तो कभी मगरमच्छ के डिजाइन वाले नेकलेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इसी बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नीले रंग के वन पीस में नजर आ रही है. उनके हाथ में एक जैकेट भी है जो काफी खूबसूरत लग रही है, लोगों ने उर्वशी को ग्लोबल आयकन का टैग दे दिया है. देखें वीडियो