Urvashi Rautela: भीड़ में फंसी उर्वशी रौतेला, हुआ हमला, लगाई मदद की गुहार
Aug 08, 2022, 02:05 AM IST
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. उर्वशी के पोस्ट का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसी ही एक पोस्ट उर्वशी ने की है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उर्वशी ने अपनी फिल्म The legend के एक सीन को शेयर किया है. इस सीन में उर्वशी के पिछे कुछ लोग पड़ जाते है और वे बचाने की गुहार लगाती हैं. उर्वशी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में मुछे बचाओ भी लिखा है. देखें वीडियो