Road Safety Week: तो इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके CCTV कैमरे काट देते हैं आपकी गाड़ी का चालान!

Jan 14, 2024, 12:39 PM IST

Road Safety Week: लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुक करने के लिए हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इसका आयोजन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जाता है. इस अभियान के तहत लोगों को सड़क पर चलने से लेकर गाड़ी चलाने तक के बारे में जानकारी दी जाती है. बात अगर इस अभियान के शुरुआत की करें तो इसकी शुरुआत साल 1989 में हुई थी. 15 मार्च 2010 को सुंदर समिति की सिफारिश पर केंद्र ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी दी थी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारें तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित करती रहती हैं, वहीं कई सारे NGO's भी सड़कों पर बोर्ड और पैंपलेट्स के जरिये लोगों को सड़क के नियमों से रूबरू कराते हैं. ऐसे में मैं भी आपको उन छोटी-छोटी चीजों से रूबरू कराऊंगा, जिससे आप सड़क हादसों के साथ-साथ ट्रैफिक चालान से भी बच सकें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link