Uttar Pradesh: बैलों को माना था पिता, मरने के बाद किया अंतिम संस्कार; अब खिलाएंगे 3000 लोगों को खाना!
Dec 26, 2023, 08:44 AM IST
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के कासगंज से एक हैरान करने वाला मामले सामने आ रहा है. जहां एक शख्स ने बैल को अपना पिता मानता था. जब बैलों की मौत हुई तो शख्स ने पूरी रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और अस्थियां विसर्जित की. दरअसल 30 साल पहले भवानी सिंह नाम का एक किसान खेतों में काम करने के लिए दो बैलों को लेकर आया था. उन बैलों के जरिए ही भवानी सिंह का घर चलता था. लेकिन जब अचानक दोनों बैलों की मौत हो गई तो उन्होंने पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया और अब ऐलान किया है कि वह इन बैलों की तेरहवी में 3000 लोगों को खाना खिलाएंगे.