गांजा को लेकर अफजाल अंसारी पर भड़के काशी के संत, कहा तुम अपने हलाला तक सीमित रहो!
Afzal Ansari: मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने एक बयान में कहा था कि तमाम लोग गांजा पीते हैं. लेकिन सरकार इसे वैध नहीं कर रही है. उन्होंने महाकुंभ को लेकर कहा कि अगर वहां ट्रक भरकर भी गांजा भेजा जाएगा तो वह भी खत्म हो जाएगा. इस बयान पर काशी के संतों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. काशी के एक संत ने कहा कि अफजाल अंसारी खुद को हलाला तक ही सीमित रखे. संतों की अपनी एक परंपरा है, जिसमें दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे.