बच्चों की जान से खिलवाड़ करता `बलूनी पब्लिक स्कूल`का वैन, चलती गाड़ी से निकला टायर!
Sep 15, 2023, 15:07 PM IST
Uttar Pradesh News: यूपी के आगरा में 'बलूनी पब्लिक स्कूल' की वैन हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त वैन में स्कूल के कई बच्चे सवार थे. दरअसल 'बलूनी पब्लिक स्कूल' की एक वैन का अचानक टायर खुलकर सड़क पर गिर गया, जिससे गाड़ी आधी पलट गई. गाड़ी में बैठे तमाम बच्चें जोर-जोर से रोने लगे. गाड़ी को इस हाल में देख आसपास के लोग फौरन मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला. फिलहाल तमाम बच्चे सुरक्षित हैं. 'बलूनी पब्लिक स्कूल' के इस गाड़ी का सेफ्टी लाइसेंस भी रद्द हो चुका है.