Video: सारस की कमी पूरी करने आरिफ की जिंदगी में आया ये नया मेहमान, वीडियो वायरल!
Aug 08, 2023, 09:13 AM IST
Uttar Pradesh: यूपी के आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चें एक वक्त में हर किसी की जुबान पर था. लोग इनकी दोस्ती के मिसाल देते थे, लेकिन इन दोनों का एक वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया, अब सारस कानपूर के चिड़ियाघर में कैद है,और आरिफ बाहर लेकिन अब आरिफ अकेला नहीं है.क्योंकि आरिफ की जिंदगी में एंट्री हो चुकी है एक बाज की, जो अब सारस की जगह ले चुका है. आरिफ और बाज हमेशा एक साथ रहते हैं, और साथ में ही घुमते हैं.देखें वीडियो