Azam Khan: बीजेपी ने रामपुर में लगाया 80 लाख का चाकू तो आग बबूला हो गए सपा नेता आजम खान, दे दिया बड़ा बयान!
Apr 30, 2023, 21:28 PM IST
Azam Khan Fire on BJP: उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खां काफी वयस्त है. वह लगातार लोगों से मिल रहे हैं और सपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में आज़म खां शाहबाद के मोहल्ला ज़िलेदरान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 40 साल मेहनत करके रामपुर के दामन से चाकू को मिटाया था और अब ये बीजेपी वाले फिर से आप लोगों के हाथों में चाकू थमाना चाहते हैं. दरअसल बीजेपी ने रामपुर में 80 लाख की लागत से 20 फीट का चाकू लगाया है जिससे नाराज होकर आजम खान ने कहा कि बीजेपी हमारे बच्चों से कलम छीनकर चाकू पकड़ाना चाहती है.