Video: इस महिला डीएम ने लिया बच्चों का अटेंडेंस, बनवाए गणित के सवाल, जवाब देने पर बांटी टॉफियां!
Aug 09, 2023, 09:43 AM IST
Uttar Pradesh: यूपी के बहराइच जिले की बुनियादी शिक्षा व्यवस्था का जमीनी हाल लेने औचक निरीक्षण पर निकली बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी (monica Rani) ने ताबड़तोड़ कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विकास खण्ड चित्तौरा के नगरौर में स्थित परिषदीय विद्यालय में पहुंचते ही डीएम मोनिका रानी ने एक टीचर की भांति सबसे पहले क्लास में एक-एक बच्चों की खुद अटेंडेंस ली. इसके बाद क्लास में मौजूद सभी बच्चों को डीएम साहिबा ने टीचर मैंम बनकर उनको उनके क्लास का स्लेबस पढ़ाया साथ ही सभी बच्चों को मन लगा कर पढ़ने, गुरुजनों व माता-पिता का आदर सत्कार करने,स्वच्छता अपनाने सहित तमाम तरह के नैतिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया