Uttar Pradesh: पेड़ गिरना था सड़क पर, गिर गया घर पर, दो महिलाएं हुई बुरी तरह से घायल!
Feb 29, 2024, 20:09 PM IST
Uttar Pradesh: यूपी के बलिया जनपद के पास फोरलेन निर्माण के दौरान वन विभाग द्वारा पेड़ को हटाते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब पूरा पेड़ एक रिहायशी मकान पर गिर गया. इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया. दरसल बलिया शहर के एनएच 31 पर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से चल रहा है. सड़क निर्माण के लिए कई पेड़ों को भी काटा जा रहा है. इसी क्रम में आज एक पेड़ को जब रस्से से बांधकर ट्रैक्टर से खींचा गया तभी पूरा पेड़ मकान पर गिर पड़ा. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.