तेज रफ्तार बस, मगर ड्राइवर की नजर YouTube पर; ऐसे लापरवाही जानलेवा हो सकती है!
Uttar Pradesh Video: उत्तरप्रदेश के नोएडा में सरकारी बस के डाइवरों की लापरवाही से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. डाइवर सड़क पर लिमिट से ज्यादा तेज स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं, जिसको रोकने वाला कोई नहीं है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सरकारी बस का ड्राइवर YouTube पर वीडियो देखते हुए गाड़ी चला रहा था, जब लोगों ने उसको ऐसी हरकत करते देखा तो लोग काफी भड़क गए और उसे ऐसा करने से मना किया, मगर ड्राइवर उलटे सावरियों से बहस करने लगा और गाड़ी से उतरने की धमकी देने लगा. घटना परी चौक के पास की है.