सरकार का फरमान, दुकान पर लगाओ अपना नाम; विवादों से बचना या आर्थिक बहिष्कार करना है मकसद?

मो0 अल्ताफ अली Jul 19, 2024, 02:07 AM IST

Kavad Yatra 2024: इस बार सावन के महीने का शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जिसको लेकर इस कांवड़ यात्रा का मुख्य बिंदु कहलाए जाने वाले मुजफ्फरनगर जनपद जिला प्रशासन ने भी इस यात्रा को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा इस बार की कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एक नया आदेश भी जारी किया गया है, जिसके चलते इस बार कांवड़ यात्रा में खानपान की दुकान, होटल, ढाबे, ठेले आदि, जहां से शिवभक्त कांवड़ियों खाद्य सामग्री खरीद सकते हो उन सभी को निर्देशित किया गया है कि वह अपनी अपनी दुकानों पर प्रोपराइटर या फिर काम करने वाले के नाम को जरूर लिखें, जिससे कि कावड़ियों में किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन ना हो, जो विवाद की स्थित उत्पन्न कर सके, प्रशासन के ये आदेश अब जमीन पर भी दिखाई देने लगे हैं, जिसके चलते फलों का ठेला लगाने वाले अब अपने ठेलों पर अपने-अपने नाम के पोस्टर भी लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन के इस आदेश पर ठेले संचालकों काफी नाराज है. फलों के ठेले लगाने वाले लोगों का कहना है कि "ये सब पुलिस और प्रशासन के लोग तख्ती लगवा रहे हैं. अगर नेम प्लेट वाली तख्ती नहीं लगाते हैं तो ठेले को हटाने का आदेश दिया गया है. हमें दर्जनों साल हो गए ठेला लगाते हुए लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं देखा है. पहली बार हो रहा है हमें हिंदू-मुसलमान वाली बाते दिखाई दें रही है. इससे काम घट रहा है".

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link