बीच सड़क पर गर्लफ्रैंड का घोट रहा था गला, लोगों ने दिखाई बहादुरी; वरना हो जाती अनहोनी!
Uttar Pradesh Crime: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश की. शख्स लड़की के गर्दन को गमछे से कसकर मारने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने तमाशा देखने की बजाय हिम्मत दिखाई और लड़की को सनकी आशिक से आजाद कराया. लड़की लगभग बेहोश हो चुकी थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे होश आया. पागल प्रेमी की लोगों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.