Video: यहां घूँघट में होता है महिलाओं का दंगल, पुरुषों के देखने पर लगा बैन; वीडियो आया सामने!
Sep 01, 2023, 19:28 PM IST
Women Wrestling Competition in Hamirpur: बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में महिलाओं ने सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को बरकरार रखा है. यहां महिलाओं की तरफ से एक दंगल आयोजित किया जाता है. इस दंगल में घूंघट डालकर महिलाएं अपनी कला दिखाती हैं, और अखाड़े में एक दूसरे से जमकर लड़ती हैं. इस दंगल में करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं की जोड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया. इस दंगल की खास बात है कि दंगल में पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है. यहां 50 से 60 साल तक की महिलाएं साड़ी पहनकर और घूंघट डालकर एक दूसरे से कुश्ती लड़ती हैं. इस दंगल के चर्चें पूरे इलाके में जोर शोर से होती है.