Video: वॉशरूम में कैमरा देख भड़की स्कूली छात्रा, पड़ोस के लड़के पर लगाया गंभीर आरोप!
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के धुरिया गांव में मौजूद एक निजी इंटर कॉलेज के छात्राओं के शौचालय में कैमरा लगाए जाने की जानकारी होने के बाद छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सामने भी छात्राओं ने जमकर हंगामा किया, पुलिस ने छात्राओं को शांत कराते हुए जांच की बात की है. वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि "छात्राओं को जब इस मामले की जानकारी हुई कि कॉलेज के बगल में रहने वाले युवक द्वारा कैमरा लगाया गया है तो उन लड़कियों जमकर हंगामा किया, जिसकी जानकारी पुलिस को होने के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.