Uttar Pradesh: आसमान से हो रही पत्थरों की बारिश, किसी की साजिश या फिर तंत्र-मंत्र?
Nov 03, 2022, 09:04 AM IST
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के जालौन में अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है, जिसमें आसमान से पत्थरों की बारिश की बात सामने आई है. हालांकि यह बात कितनी सही है इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन वहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि रात होते ही आसमान से पत्थरों की बारिश होने लगती है और यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से जारी है. आपको बता दें कि पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह नगर का है यहां पर पिछले 15 दिनों से अजीबोगरीब घटना घटित हो रही है. यहां के रहने वाले बाशिंदों ने बताया कि आसमान से देर रात पत्थरों की बारिश होना शुरू हो जाती है इन पत्थरों की चपेट में आकर गाड़ी के शीशे टूटते हैं तो कई लोग चुटिल हो गए हैं. सोमवार देर रात कुछ ऐसा ही हादसा हुआ रात करीब 9 बजे मुहल्लेवासी एक तिराहे पर खड़े हुए थे तभी पत्थर बरसने लगे जिससे भगदड़ मच गई. वहीं मुहल्लेवासी इकट्ठा हुए और पत्थर फेंकने वाले की तलाश में जुट गए.