Video: छुआछूत की बिमारी का शिकार हुआ एक और शख्स, मंदिर में बैठने की गांव वाले ने दी ऐसी भयानक सजा!
Sep 24, 2023, 12:56 PM IST
Uttar Pradesh Crime: यूपी के कानपुर में गांव के कुछ लोगों ने प्रेमचंद रैदास के साथ बस इसलिए मारपीट की क्योंकि वह गांव के मंदिर की सीढ़ियों पर बैठा था. प्रेमचंद रैदास लोगों से अपनी जान बचाकर वहां से भागकर अपने घर पहुंचा लेकिन गांव वालों ने उसे उसके घर से निकालकर पीटा. इस मारपीट में बीचबचाव करने आई उसकी मां और बहन के साथ भी बदसलूकी की गई. लोगों ने प्रेमचंद रैदास को कहा कि तू अछूत है, तूने मंदिर में बैठने की हिम्मत कैसी की' इस घटना की जानकारी पुलिस को मिला तो पुलिस ने भी इसे हल्के में लिया और किसी भी शख्स के खिलाफ रिपोर्ट नहीं लिखी.