ICSE Result: यूपी के इस मुस्लिम छात्र ने किया 12वीं में पूरे देश में टॉप, सीएम योगी ने दी मुबारकबाद!
May 16, 2023, 20:21 PM IST
ICSE Result 2023: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहम्मद आर्यन तारिक ने पूरे देश में मुसलमानों का नाम रौशन कर दिया है, मोहम्मद आर्यन तारिक आईसीएसई की परीक्षा में 400 में से 399 अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, City Montessori School के छात्र आर्यन तारिक ने All india Rank में 99. 75 फीसद नंबर हासिल किया है. आर्यन तारिक ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय आपने मां-बाप और टीचर्स को दिया है.