दो आधार कार्ड और नशीले दवाओं के साथ पकड़ा गया शख्स, खुद को बताया भीख मांगने वाला!
Uttar Pradesh News: यूपी के मेरठ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर इलाके में भीख मांग रहे मुस्लिम जोगी को हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर पता चला कि उसके पास दो आधार कार्ड और कुछ नशीली दवाइयां हैं. इसके बाद हिंदू संगठन के नेताओं और स्थानीय लोगों ने जोगी को पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस जोगी से पूछताछ कर रही है. मामला मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के लक्ष्मी नगर का है, जहां एक मुस्लिम जोगी अपने साथ नंदी बैल को लेकर भिक्षा मांग रहा था.