पुलिस के हाथ लगा 1 करोड़ से ज्यादा का नकली फूड सप्लिमेंट, जिम जाने वाले नहीं खरीदें इस ब्रांड के सप्लिमेंट!
Aug 30, 2023, 13:28 PM IST
Noida Fake Food Supplements: लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह को नोएडा पुलिस ने पकड़ लिया है. ये लोग बॉडी बनाने वाले नकली सप्लिमेंट बेचते थे. पुलिस ने एक फैक्ट्री में छापा मारकर लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकली फूड सप्लिमेंट बरामद किया है. नोएडा सेक्टर 63 की पुलिस ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है.