Uttar Pradesh: यूपी पुलिस का इतना खौफ, कैदी ने कहा लिखकर दो रास्तें में गोली नहीं मारोगे!
Mar 16, 2023, 10:42 AM IST
Uttar Pradesh Police Encounter: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैदी यूपी पुलिस के एनकाउंटर प्लान से इतना डर गया है कि वह पुलिस से लिखित में मांग रहा है कि मुझे पहले लिखित में दो कि तुम लोग मेरा एनकाउंटर नहीं करोगे, जहां लोग कैदी की बात सुनकर हंस रहे हैं वहीं ऐसे में एक सवाल भी उठ रहा है कि क्या सच में यूपी पुलिस बिना बात के किसी बहाने से कैदियों का एनकाउंटर कर रही है.