AMU के इंजीनियर अब्दुल्ला को यूपी पुलिस ने बना दिया आतंकवादी, मां का हुआ रो रोकर बुरा हाल!
Nov 07, 2023, 20:29 PM IST
AMU Engineer Terrorist: यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही युवक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे. उनमें से एक लड़के का नाम अब्दुल्ला है, जो पेशे से एक ट्यूशन टीचर है. उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 2021 में बीटेक किया था. अब्दुल्ला की मां का कहना है कि मेरा बच्चा बहुत ही सीधा-साधा था.लंबे समय से वह बीमार भी चल रहा है.दो दिन पहले एटीएस के अधिकारी सुबह लगभग 3:00 बजे घर पर आए और पूछताछ के बहाने ले गए थे.