Video: पुलिस के सरकारी वाहन को हार्न देना युवक को पड़ा भारी, दरोगा ने अपनाया तानाशाही रवैया!
Aug 07, 2023, 08:49 AM IST
Uttar Pradesh Police: यूपी के आजमगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बार फिर यूपी पुलिस की तानाशाही देखने को मिली है, दरअसल एक युवक अस्पताल जाने के लिए रास्तें में खड़ी पुलिस की गाड़ी को हार्न मार रहा था, इस बात से दरोगा साहब को गु्स्सा आ गया और फिर वह पुलिस वालों के साथ मिलकर उस युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी, युवक का नाम सिवांश सिंह है, जो ABVP का सदस्य है. इस बात से ABVP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर काफी हंगामा किया, देखें वीडियो