Uttar Pradesh: यूपी पुलिस ने दिया नए साल का तोहफा, खिल गया तमाम मोबाइल यूजर्स का चेहरा, जानें वजह!
Jan 01, 2024, 14:00 PM IST
Uttar Pradesh Police: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की पुलिस ने नए साल पर लोगों को तोहफा दिया है. पुलिस ने करीब 31 लाख 25 हजार रुपये की कीमत के खोए हुए 125 मोबाइल फोन बरामद कर पीड़ितों को वापस किया है. पुलिस की ओर से खोए हुए फोन वापस मिलने पर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए यूपी पुलिस का धन्यवाद किया है. हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद साइबर सेल में 125 शिकायतें मोबाइल चोरी अथवा गुम होने की दर्ज कराई गई थी. जिनमें 105 शिकायतें ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से की गई थी. शिकायतें मिलने के बाद जनपद की स्वेट टीम और साइबर सेल टीम मोबाइलों की बरामदगी में जुट गई. टीम ने कार्रवाई करते हुए 125 मोबाइल फोनों को बरामद किया. बरामद किये गये मोबाइल फोनों की कीमत लगभग 31 लाख 25 हजार रुपये है. पुलिस ने जब न्यू ईयर 2024 से एक दिन पहले पीड़ितों को बुलाकर उन्हें गुम हुए मोबाइल वापस किया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने हापुड़ पुलिस का धन्यवाद किया.