एसपी आवास से कंधे पर बाहर निकली घायल लड़की, पुलिसवालों ने की इंसानियत से गिरी हरकत!
Uttar Pradesh: यूपी के हरदोई में पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता की तस्वीरें सामने आई है, जहां एक घायल अवस्था में दर्द से कराहती युवती को एसपी आवास से कंधे पर लटककर बाहर आने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पुलिसवालों ने घायल लड़की के परिजनों को गाड़ी अंदर लाने की इजाजत नहीं दी. दरअसल एक सड़क हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद वह दोनों अपनी फरियाद लेकर एसपी आवास पहुंचे, जहां से उन्हें वापस लौटने के लिए पुलिसवालों ने गाड़ी एसपी आवास के अंदर लाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद लड़की के परिजन उसे कंधे पर उठाकर बाहर लाए. इसका वीडियो सामने आने के बाद एसपी नीरज जादौन ने लड़की से माफी मांगी है, देखें वीडियो