Police Bike Riders: क्या कभी देखा है हेलमेट के लिए पुलिस का पीछा करती हुई दो लड़कियों को!
Apr 19, 2023, 13:19 PM IST
Girls chased up Police Bike Riders: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दो पुलिस वाला लड़कियों से पीछा छुड़ाकर अपनी बाइक पर भाग रहा है, लेकिन लड़किया उसका पीछा करती है और कहती है, कहां है हेलमेट, दरअसल यूपी पुलिस का दो सिपाही बिना हेलमेट के सह़क पर घुम रहा था, तभी स्कूटी लड़कियों की नजर उन दोनों पर पड़ती है. वह दोनों लड़कियां उसकी पीछा करते करते सिपाही को परेशान कर देती है. वीडियो में देखें आगे क्या होता है.