Video: पुलिस ने पानी के लिए चलाया नल तो नीचे से निकला शराब, आइडिया देख हैरान रह गई खाकी वर्दी!
Nov 07, 2023, 20:26 PM IST
Alchohal in Hand Pump: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में दो शख्स हैंडपंप की मदद से पानी की जगह शराब निकाल रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग काफी हैरान है. घटना यूपी के झांसी की है, जहां से शराब तस्करों ने प्रशासन को धोखा देने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. लोगों ने पुलिस से बचने के लिए जमीन के नीचे टैंक लगाकर उसके ऊपर हैंडपंप लगा दिया है. और उसी हैंडपंप से शराब निकालकर उसकी तस्करी करते हैं. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब झांसी के एक घर में तलाशी ली तो उन्हें कुछ नहीं मिला लेकिन जब प्यास की वजह से उन्होंने नल चलाकर पानी पीना चाहा तो नीचे से शराब निकली और सभी का पोल खुल गया देखें वीडियो