कभी साइकिल का पंक्चर ठीक करता था ये मुस्लिम लड़का, अब करेगा देश की कानून व्यवस्था ठीक!
Sep 14, 2023, 17:45 PM IST
Story of Ahad Ahmed: शाहरुख खान की फिल्म का एक डायलॉग है 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है प्रयागराज के अहद अहमद के साथ. अहद अहमद अपने पिता के साथ साइकिल की दुकान पर काम करता था. इसके साथ-साथ वह जज बनने के लिए पढ़ाई भी कर रहा था. जज की तैयारी करते वक्त उसे पैसों की काफी दिक्कतें हो रही थी, लेकिन उसने अपनी पढ़ाई कभी नहीं छोड़ी और लगातार मेहनत करता रहा. इस मेहनत का नतीजा आज सभी के सामने आ गया है. अहद अहमद आज एक जज बन चुके हैं. जो लड़की कभी साइकिल का पंक्चर ठीक करता था. अब वह कानून व्यवस्था को ठीक करेगा. देखें वीडियो