Video: मामूली सी टक्कर से भड़का कारवाला, एक ने दिखाई समझदारी; वरना हो जाता बड़ा कांड!
Video: यूपी के गौतमबुद्ध नगर की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में दो कार वाले एक छोटी सी बात पर काफी भड़क जाते हैं. इसके बाद एक कार वाला दूसरे कारवाले को उतरकर मारना शुरू कर देता हैं. हालांकि दूसरे कार वालों ने समझदारी से काम लिया और अपनी गाड़ी को वहां से लेकर चले गए. सड़कों पर इस तरह की मारपीट और दबंगई हमेशा देखने को मिलती रहती है. देखें वीडियो