Video: इस स्कूल में बच्चों पर लगा `राम` का नारा लगाने पर रोक, छात्रों ने की घरवालों से शिकायत!
Dec 09, 2023, 13:55 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिवम नाम का एक छात्र अपने स्कूल की शिकायत करता नजर आ रहा है. छात्र के मुताबिक स्कूल में बच्चों को राम-राम कहने पर मना किया जा रहा है. स्कूल का नाम साइमा मंसूर पब्लिक स्कूल है. बच्चों का आरोप ये भी है कि हिंदू छात्राओं को टीचर हिजाब पहनाने की भी कोशिश करते हैं. ये तमाम आरोप स्कूल के बच्चों का है, और ये एक वायरल वीडियो है. इस वीडियो की सत्यता की ज़ी मीडिया किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो