Uttar Pradesh: दहेज की लालच में अपराधी बना सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बाइक की मांग ने पहुंचाया जेल!
Nov 30, 2023, 17:26 PM IST
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के जौनपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को दहेज मांगना भारी पड़ गया. दरअसल शादी में 6 लाख रुपये लेने के बाद भी दूल्हा बाइक की मांग करने लगा, इससे नाराज होकर दुल्हन के भाई ने दूल्हा समेत तमाम बारातियों को बंधक बना लिया और पुलिस को दहेज की जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथपुर की बताई जा रही है.