नायब तहसीलदार को मिली VIP बनने की सजा, ट्रैफिक पुलिस ने आधी रात को पढ़ाया कानून का पाठ!
Uttar Pradesh VIP Culture Banned: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का साफ फ़रमान है कि यूपी में VIP कल्चर का ग्लैमर किसी माईने में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बावजूद लोगों के सिर से VIP कल्चर का भूत उतरने का नाम नहीं ले रहा, जिसपर कार्रवाई का हंटर चलने लगा है. ताज़ा मामला बहराइच का है, जहां निजी कार पर फ्लैशसर लाईट जलाकर फर्राटा भरते जा रहे मिहीपुरवा के नायाब तहसीलदार अर्शलान की गाड़ी को देख ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को रुकवाया और फिर यातायात के नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए नायाब तहसीलदार की गाड़ी का ढाई हजार का चालान काट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.