Video: सरकारी दफ्तर का कचरा देख भड़की डीएम मैडम, पहले दिन ही लगा दी अधिकारियों की क्लॉस!
Dec 02, 2023, 19:03 PM IST
Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल ने शनिवार को नगरपालिका का चार्ज लिया. चार्ज लेते ही डीएम अपने पूरे फॉर्म में दिखीं. नगरपालिका का चार्ज लेने के बाद डीएम सीधा Pwd ऑफिस पहुंची, ऑफिस का हाल देख डीएम काफी गुस्सा हो गई और अधिकारियों की क्लॉस लगा दी. सरकारी दफ्तर में हर जगह गुटखा और पान की पीक देख काफी नाराज दिखी डीएम मैडम. इसके बाद तमाम अधिकारियों ने दफ्तर की हालत को ठीक किया. देखें वीडियो