Uttarakhand: उत्तराखंड में कार्ड नहीं, कुछ इस तरह दिया जाता है शादी का दावत!
Uttarakhand Culture: भारत में ज्यादातर इलाकों में शादी का दावत लोग कार्ड बांटकर देते हैं, लेकिन आज भी कई इलाकों में पुराना कल्चर जारी है. ऐसा ही एक राज्य है उत्तराखंड जहां लोग शादी का दावत देने के लिए कार्ड की जगह पूड़ी-पकौड़े का इस्तेमाल करते हैं, जिनके घर में शादी होती है, वह घर-घर जाकर सामने वाले को पूड़ी देकर अपने यहां इन्वाइट करते हैं. देखें वीडियो