Video: कावड़ियों ने मुस्लिम शख्स को पीटा, और कार को की जलाने की कोशिश, जानें क्या है पूरा मामला!
Jul 12, 2023, 10:14 AM IST
Uttarakhand: उत्तराखंड हरिद्वार के मंगलोर मंडी के पास एक मुस्लिम शख्स अपनी कार पीछे कर रहा था, तभी कार कावड़ियों से टकरा जाती है. इस घटना के बाद सभी कावड़ियों काफी गुस्सा में आ जाते हैं, और उस मुस्लिम शख्स की पिटाई करने लगता है, फिर कार को धक्का देकर पलट देता है और तोड़ना शुरू कर देता है. कार में शख्स का परिवार भी था. उन लोगों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. इस घटना की सभी निंदा कर रहे हैं.