Longest Hair Record: उत्तराखंड की रेनू ने बनाया 8.7 फीट लंबे बालों का रिकॉर्ड, केमिकल छोड़ घरेलू चीजों का करती हैं इस्तेमाल
Aug 02, 2023, 07:42 AM IST
Longest Hair Record: उत्तराखंड की रहने वाली रेनू धारीवाल ने 8.7 फीट लंबे बालों के साथ कई रिकॉर्ड बनाए हैं. रेनू 36 साल की हैं और उनकी बालों की लंबाई वर्तमान में 8.7 फीट है. अपने लंबे घने बालों को लेकर रेनू ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, उत्तराखंड आईकॉन अवॉर्ड, उत्तराखंड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने में सफलता हासिल की है. रेनू ने बताया की उनके घने और लंबे बालों का राज घरेलू चीजों का बालों पर इस्तेमाल करना है. वे हेयर ड्राइयर और केमिकल प्रडक्ट अपने बालों पर इस्तेमाल नहीं करती हैं. देखें रिपोर्ट