Vaani Kapoor spotted:बेफिक्रे एक्ट्रेस का दिखा कूल लुक, लोग बोले बारिश के साथ वाणी भी हुईं बेईमान
Jun 27, 2023, 11:35 AM IST
Vaani Kapoor spotted: बालीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर अपने बोल्ड सीन्स को लेकर हमेशा चर्चो में रहती हैं. उन्हें काफी समय बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जिसमें वह ब्लू स्लिट ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप में दिख रही हैं, इस लुक में वाणी बेहद हसीन और खूबसूरत लग रही हैं, इन दिनों वाणी फिल्मों से दूर हैं हालांकि उन्हें लास्ट 'शमशेरा' में देखा गया था