राहुल नवलानी की वजह से वैशाली ठक्कर की लाइफ बर्बाद हुई- अन्नू ठक्कर
Oct 19, 2022, 23:41 PM IST
Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की मौत के बाद उसके मां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वैशाली ठक्कर ने राहुल नवलानी की वजह से सुसाइड किया है. उन्होंने आगे कहा कि जब तक राहुल नवलानी को सजा नहीं मिलती मेरी बेटी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. राहुल नवलानी की वजह से मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई है.. पूरी बात वैशाली ठक्कर की मां अन्नू ठक्कर ने क्या कहा सुनिए...