Vaishno Devi Decoration on Navratri: देखें नवरात्रि पर कैसा सजा है मां का दरबार!

Sep 26, 2022, 21:00 PM IST

Vaishno Devi Decoration on Navratri: पवित्र शरदीय नवरात्रों को लेकर विश्व प्रसिद्ध स्थल मां वैष्णो देवी का भवन परिसर पूरी तरह से दुल्हन की तरह सज गया है. एक और जहां जगह-जगह देसी विदेशी फल फूलों से विशाल स्वागत द्वार बनाए गए हैं तो दूसरी ओर विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां सुसज्जित की गई है. मां वैष्णो देवी की स्वर्णयुक्त प्राचीन गुफा का पवित्र अटका स्थल के साथ ही कुत्रिम गुफाओं का पवित्र स्थल की भव्य सजावट तेजी से जारी है. इसी तरह मां वैष्णो देवी मार्ग पर धार्मिक अर्धक्वांरी मंदिर तथा प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. रविवार को श्रद्धालु हल्की बारिश के बीच अलौकिक छटा का अवलोकन करते हुए अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते रहे. वही पवित्र नवरात्रों को लेकर मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिविर कटड़ा तक सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गई है, जिसको लेकर सीआरपीएफ के साथ ही पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं जो मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में लगातार अपनी गश्त जारी रखे हुए हैं. वही कटरा के साथ लगती सभी पुलिस की चौकियों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई हैं. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link