Tikamgarh News: सब्जी व्यापारी श्री राम रोज करवाता है बंदरों को विशाल भोजन, देखें कल्युग की रामायण
Feb 06, 2023, 17:35 PM IST
MP News: टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध शिव मन्दिर कुंडेश्वर में हजारों की संख्या में बंदर पाए जाते हैं. मगर जंगलों में कुछ न होने के चलते यह बंदर मन्दिर और कुंडेश्वर बस्ती में पेट की आग बुझाने विचरण करते हैं. मगर एक ऐसा व्यक्ति भी है, जो हमेशा बंदरों की सोचकर बंदरों को रोज विशाल भोज देता है. VIDEO