महंगाई की मार से टमाटर लाचार, कीमत सुनकर लोगों की उड़ रही नींदें!
Vegetables Price Hike: देश भर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में मार्केट से ताजी सब्जियां नजर आनी भी बंद हो गई है. लोगों को सब्जी खरीदने से पहले बार-बार सोचना पड़ रहा है. टमाटर की कीमतों में भी काफी इजाफा हो गया है. मार्केट में टमाटर की कीमत 90-100 रुपये के बीच है. टमाटर के दाम बढ़ते ही अन्य सब्जियों पर भी इसका असर नजर आ रहा है, जिससे दुकानदारी पर भी खास असर देखने को मिल रहा है, जो लोग पहले दस किलो टमाटर खरीदते थे, वो लोग अब किलो दो किलो से अपना काम निकलने को मजबूर है.