Video: कबाड़ी वाले ने पूछा `यह प्यार में क्यों होता है?`
Feb 10, 2023, 15:39 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कबाड़ी वाला बेहतरीन गाना गा रहा है. कबाड़ी वाला शख्स सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का गाना 'क्यों किसी को वफा के बदले' गा रहा है है. वीडियो को डायरेक्टर सतीश कौशिक ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ठेले के साथ टहल रहा है. उसके हाथ में माइक है. माइक में वह सुरीली आवाज में गाना गा रहा है. गाना गाने के बाद वह कहता है कि प्लास्टिक, पेपर रद्दी और भंगार वाले.