विक्की की जान हैं कटरीना कैफ लेकिन विक्की किसकी जान हैं? देखिए VIDEO
May 20, 2023, 10:21 AM IST
Vicky Kaushal: विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज होने वाली है. इस बीच विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी फैन एक लड़की ने उनको देखकर होश खो बैठी. साथ ही माइक बोलते हुए कहा कि विक्की कौशल की जान कटरीना कैफ हैं लेकिन विक्की मेरी जान है. इसके बाद जब वो विक्की कौशल से हाथ मिलाती हैं तो फिर से बेसुध सी हो जाती है. इतना ही आखिर में लड़की उनको हग भी करती है. आप भी देखिए वीडियो