Video: चाहे इंसान हो या जानवर, सबको होती है प्यार की चाह!
May 19, 2024, 09:26 AM IST
Kangaroo Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कंगारू का बच्चा लेता है और उसे एक शख्स प्यार से सहला रहा है. व्यक्ति के सहलाना बंद करने पर कंगारू उसे दूबारा सहलाने का इशारा करता है. ये वीडियो यही बता रहा है कि चाहे इंसान हो या जानवर सबको प्यार की चाह होती है. देखें वीडियो