VIDEO: हनीमून मनाने गई सना खान ने किया शेयर वीडियो, कहा- कश्मीर आए तो मौत है भाई...``
Dec 09, 2020, 14:36 PM IST
अदाकारा सना खान शादी के बाद अपने शौहर मुफ्ती अनस के साथ कश्मीर में है. कश्मीर से लगातार सना खान अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सना खान कश्मीर की ठंड के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो में कह रही हैं, “बाकी कुछ हो ना हो लेकिन अगर बॉस ये ना हो ना. आपकी तो मौत है भाई. इतनी पागल जैसी ठंडी है यहां पर.” सना खान के इस वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही हैं.