Video: वह एक फिल्म जिसमें शशि कपूर बने अमिताभ के बड़े भाई
Jun 14, 2022, 22:58 PM IST
Video: A film in which Shashi Kapoor became Amitabh's elder brother सभी जानते हैं 70 की दहाई की सबसे फेमस जोड़ी अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की थी. 70 के दौर में दोनों ने एक साथ कई फिल्में की और हमेशा शशि कपूर अमिताभ के छोटे भाई के रोल में ही नजर आए सिवाय एक के. ''सिलसिला' जो 1981 में रीलीज़ हुई थी. जिसमें शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बड़े भाई का किरदार अदा किया. बाक़ी सभी फिल्मों में जैसे कि देवर, सुहाग, दो और दो पल और नमक हलाल जैसी फिल्मों में हमेशा शशि कपूर खलनायक के छोटे भाई का रोल ही अदा करते रहे हैं.