Video: `शोले` के लिए अमजद खान नहीं थे पहली पसंद
Jun 12, 2022, 16:38 PM IST
Video: Amjad Khan was not the first choice for 'Sholay' फिल्म 'शोले' एक ऐसी फिल्म जिसका डायलॉग बच्चे-बच्चे की जुबान पर याद है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे सभी कलाकार ने अपने कला से लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी देखा जाए तो लोग उतने ही मन से देखेंगे. इन सभी कलाकार में एक कलाकार जिसके एक्टिंग ने आज भी बच्चों को डरा कर रखा है वह है 'गब्बर सिंह', लेकिन क्या आप जानते है कि गब्बर सिंह का रोल निभाने वाले अमजद खान फिल्म की पहली पसंद नहीं थे. जी हां, एकदम सही सुना आपने फिल्म 'शोले' में गब्बर के रोल के लिए अमजद खान पहली पसंद नहीं थे. राइटर जावेद अख्तर को गब्बर के किरदार के लिए अमजद खान की आवाज हल्की लग रही थी और इस वजह से वो फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा को लेना चाहते थे. लेकिन फिर किसी वजह से डैनी ने इस रोल के लिए मना कर दिया और किरदार अमजद साहब को मिल गया.