VIDEO: अशोक ने बनाया शरीर को होर्डिंग, `नमो चाय वाला` के नाम से मशहूर
Jul 12, 2022, 21:00 PM IST
VIDEO: Ashoka made body hoarding, popularly known as 'Namo Chai Wala' हर इंसान का कोई ना कोई सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए वह हर संभव कोशिश करता है. ऐसे में एक शख्स है जिसका नाम अशोक है और उसका सपना है देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को चाय पिलाना. अशोक प्रधानमंत्री का इतना बड़ा फैन है कि जहां भी प्रधानमंत्री का रैली होता है. वह वहां पहुँच जाता है और कोशिश करता है कि वह प्रधानंत्री को चाय पिला सकता है. अशोक अपने शरीर पर टैटू बना लिया है और प्रधानमंत्री के हर काम को अपने शरीर पर गुदवा लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं, आप भी देखें वीडियो और कमेंट्स में लिखे कि आप क्या कहना चाहते हैं