वीडियो क्रिएटर ने उड़ाई ताजमहल के नियमों की धज्जियां, प्रशासन करेगा कार्रवाई?

Tue, 18 Oct 2022-8:52 pm,

Video Creator break the rule of Taj Mahal: मोहब्बत की निशानी ताजमहल के रखरखाव और सरंक्षित रखने के लिए खुद सुप्रीम कोर्ट ने तमाम आदेश पारित किए हैं. वहीं एएसआई द्वारा भी ताजमहल के रखरखाव को लेकर तमाम नियम बनाए गए हैं. इन नियमों की पर्यटक अनदेखी कर इनका मजाक उड़ा रहे हैं. एक वीडियो क्रिएटर ने तो ताजमहल की सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने सोशल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि वीडियो पोस्ट करते समय लिखा गया है कि इस वीडियो को पोस्ट करने का मकसद किसी भी नियम को तोड़ना या किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. यह वीडियो सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्ट किया जा रहा है. लेकिन वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गए इस वीडियो में वीडियो क्रिएटर द्वारा किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ताजमहल में नियमों की धज्जियां उड़ाने का यह वीडियो 18 सितंबर को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को पोस्ट करने वाले सोशल अकाउंट का नाम है आई एम जागृति पाहवा. इस वीडियो को लगभग 28 हजार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो क्रिएटर जागृति बाबा की अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट करने के बाद इस पर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं वहीं कुछ लोग ट्विटर के माध्यम से इस वीडियो की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से भी कर रहे हैं. अब देखना होगा कि मोहब्बत की निशानी ताज महल के अंदर लोगों को जागरूक करने के नाम पर अपने फॉलोवर बढ़ाने वाली वीडियो क्रिएटर जागृति पाहवा पर प्रशासन कब तक क्या कार्रवाई करता है. ज़ी मीडिया के लिए आगरा से सैयद शकील की रिपोर्ट

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link