Video: अमेरिका में शुरू हुई बहस होमवर्क बच्चों के लिए अच्छा` या `बुरा` ?

Thu, 28 Jul 2022-5:59 pm,

Video: Debate started in America is homework 'good' or 'bad' for children? aaz क्या आपने कभी सोचा है कि स्कूल में बच्चों को जो होमवर्क मिलता है वो बच्चों के साथ-साथ माता-पिता के लिए भी एक टेंशन से कम नहीं है. और इसी होमवर्क को लेकर अमेरिका में बहस चल रही है.बहस का मोज़ू है कि बच्चों को होमवर्क दिया जाना चाहिए या नहीं? अब दोनों तरह के ही पक्ष सामने आ रहे हैं. होमवर्क की मुखालिफत करने वालों का कहना है कि इससे बच्चों का सही आकलन नहीं किया जा सकता. इसलिए होमवर्क नहीं दिया जाना चाहिए. वहीं होमवर्क का पक्ष करने वाले इसके फायदे गिना रहे हैं. यह भी सामने आ रहा है कि बच्चे अगर होमवर्क नहीं कर पा रहे तो इसके लिए टीचर भी जिम्मेदार हो सकता है. एक रिसर्च में बताया गया है कि होमवर्क का बोझ बच्चों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है. इसमें बताया गया है कि इस बात के बहुत कम नतीजे मिले हैं कि होमवर्क से बच्चों को सीखने में मदद मिलती है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link